Posts

Showing posts from November, 2018

उड़ान

Image
Image Source: Freepik अक्टूबर का महीना शुरू हो गया था और ठण्ड भी बढ़ने लगी थी। इसी समे में मैं ख्यालों में सोच रहा था की , वतन   विदेश से वापिस आके एक अलग सकूं सा मिलता है , कुछ यादें ताज़ी हो जाती है और कुछ नये पल यादों की कसौटी में उतरते है। कुछ यही उमीदें लेके मैं प्लेन में बैठा था और मेरे बगल वाली सीट पे एक जनाब आके बैठे। रास्ता लम्बा था तो सोचा की क्यों ना थोड़ी सी गुफ्तगू की जाए। हमने अंग्रेजी में बात चीत शुरू की , हाल- चाल , कारो - बार जो अक्सर लोग पूछते हैं सब पुछा। जनाब बता रहे थे की वह भूगोल के प्रोफेसर , सान फ्रांससीसो की सरकारी यूनिवर्सिटी में पढ़ाते हैं। अभी बातों का सिलसिला बढ़ा ही था तो उनकी बगल वाली सीट में भी हमारे पडोसी देश के नवाब बिराजमां हुए , वह भी वार्तालाप का हिस्सा बनने लगे। बात घुमते घुमते तियोहारो पे आ गयी। हमने बताया की दिवाली के विश्व में चर्चे हैं , बुराई के ऊपर अच्छाई की जीत का प्रतीक है ये तयो